इंडियन नेवी में शोर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के पद की भरती के लिए अधिसूचना घोषित की हे. इससे सम्बंधित सारी जानकारी जेसे की पद का नाम, पदों की संख्या, पे स्केल, शैक्षणिक लायकात, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया निचे दी गई हे.
पद के नाम: शोर्ट सर्विस कमिसन (SSC)
Advt.No.: JUN-2017
शैक्षणिक लायकात: उमेदवार के पास सबंधित ब्रांच में कम से कम 55% या 60% के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. और ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई अधिसूचना पढ़े
आयु सीमा: उमेदवार की आयु 19 से 25 साल के बिच होनी चाहिए अन्यथा उमेदाबर का जन्म 2 जुलाई 1992 से 1 जनवरी 1998 के बिच होना चाहिए
एप्लीकेशन फी: कोइ आवेदन शुल्क नहीं हे
चयन का आधार: उमेदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा
आवेदन केसे करे:
1. आवेदको को सबसे पहले Online Apply करना होगा
2. ऑनलाइन अप्लाई के बाद Online Application के दो प्रिंटआउट ले ले
3. एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जगह में अपना योग्य डिटेल्स भरे
4. आखिर में निचे दी गए पते पर ये एप्लीकेशन फॉर्म भेज सकते हे
आवेदन पत्र भेजने का पता:
पोस्ट बॉक्स नंबर 4 चाणक्य पूरी PO,
न्यू दिल्ही 110021
आवेदन करने की आखरी तारीख: 03/09/2016
रिसीप्ट भेजने की आखरी तारीख: 13/09/2016
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई अधिसूचना पढ़े.